सहरसा, अगस्त 8 -- पतरघट, एक संवाददाता। पस्तपार पंचायत के ठाढ़ी वार्ड-5 में गुरुवार की सुबह पोखर में डूबने से एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हुई। मृतक बच्ची की पहचान मधेपुरा जिला अंतर्गत ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसंडी गांव निवासी दीपक पासवान की आठ वर्षीय पुत्री राधिका कुमारी के रूप में हुई है। वह चार-पांच दिन पहले अपनी नानी के घर ठाढ़ी आई थी। गुरुवार की सुबह राधिका नाश्ता करने के बाद अन्य बच्चों के साथ पोखर किनारे सड़क पर खेल रही थी। इसी दौरान छठ घाट की सीढ़ियों से उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरी। बच्चों ने शोर मचाकर लोगों को सूचना दी, लेकिन जब तक उसे बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मासूम राधिका की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां नीतू देवी, पिता दीपक पासवान, नाना रामकुमार पासवान और नानी रीता देवी स...