अररिया, जनवरी 16 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ में शुक्रवार दोपहर पोखर में डूबने से करीब 16 साल एक किशोर की मौत हो गयी। मृतक कुंदन कुमार यादव के परमानंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी टूनटून यादव का बेटा था। घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार कुंदन भैंस चराने गया था। भैंस चराने के बाद पोखर में भेंस को नहला रहा था इसी दौरान गहरे पानी में जाने से कुंदन पोखर में डूब गया। स्थानीय लोगों के सूचना पर परिजनों ने शव को पोखर से बाहर निकाला। इधर मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि हमें इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है। परिजनों के सामने आने पर पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...