सीतामढ़ी, मई 14 -- रीगा । थाना क्षेत्र के कुसमारी पंचायत अंतर्गत कुशमारी गांव के पोखर में सोमवार को साथियों के संग नहाने गए युवक की डुबकर मौत हो गयी। मृतक युवक की पहचान गांव के वार्ड 17 निवासी रामजी राउत के 22 वर्षीय पुत्र संतोष राउत के रुप में की गई। डुबकर मौत की सूचना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गया। परिजन पुत्र के शव को देखकर बेहाल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, संतोष राउत अपने साथियों के साथ गांव से सटे पश्चिम दक्षिण कोना स्थित पोखर में स्नान करने गया था। अपने साथियों के साथ पोखर में स्नान करने दौरान अधिक पानी होने के कारण संतोष गहरे पानी में चला गया और अंदर ही रह गया। अगल-बगल के लोगों ने खोजबीन किया, परंतु पता नहीं चला। बाद में गांव के लो...