समस्तीपुर, नवम्बर 20 -- विद्यापतिनगर। थाना के मिर्जापुर गांव स्थित सरकारी अस्पताल के सामने की पोखर में डूबने से गुरुवार को एक युवक की मौत हो गई। मृतक मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत के वार्ड तीन निवासी रामानंद सिंह के पुत्र दिलीप कुमार सिंह (33) था। बताया गया है की दिलीप रोज की तरह पोखर में स्नान के लिए आया था। कपड़ा खोलकर पोखर में स्नान करने लगा इसी बीच गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। हल्ला होने पर जब तक लोग जुटते और बचाने का प्रयास करते, तब तक वह काफी पानी पी चुका था। लोगों ने पानी से निकालकर उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वह मजदूरी कर घर चलाता था। उसकी पत्नी, दो बेटे, एक बेटी का रो-रोकर बुरा हाल बना है। मुखिया विवेकानंद सिंह ने बताया की मृतक गरीब परिवार से...