मोतिहारी, अक्टूबर 7 -- चिरैया । थाना क्षेत्र के बारा जयराम गांव में लबालब पानी भरे पोखर में डूबने से एक बालिका की मौत हो गई है। मृतका कुसमी कुमारी(10) ग्रामवासी रामप्रवेश मुखिया की पुत्री है। घटना की खबर मिलते ही चिरैया पुलिस वहां पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार की दोपहर वह पोखर किनारे शौच करने गई थी। इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई है। बाद में ग्रामीणों ने उसे पानी से बाहर निकाल कर पुलिस को खबर किया। तब पुलिस वहां पहुंच कर शव को बरामद कर लिया। मृतका तीन भाई बहन में दूसरे नंबर पर थी। घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...