पूर्णिया, जून 1 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ थानाक्षेत्र के डिमिया पंचायत के वार्ड संख्या छह स्थित मझोल टोल स्थित पोखर में डूबने से दो बच्ची की। शुक्रवार शाम को दोनों बच्ची को मृत अवस्था में पोखर से बाहर निकाला गया। बताया गया कि दोनों बच्ची गांव में ही वरदान पोखर में स्नान करने गई थी जिसमें एक बच्ची को डूबते देख दूसरी उसे बचाने का प्रयास किया। इस क्रम में दोनों ही डूब गई। दोनों बच्ची की उम्र करीब सात एवं आठ वर्ष थी। दोनों बच्ची की मां माला देवी एवं राजो देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की खबर सुनकर अंचल कर्मचारी परिजनों से मिलने पहुंचे। परिजनों ने दोनों बच्ची का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। दोनों बच्ची का अंतिम संस्कार शनिवार को कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...