मथुरा, दिसम्बर 2 -- राया थाना अंतर्गत मंगलवार सुबह गोपालबाग के समीप होकर गुजर रही किशोरी अनियंत्रित हो पैर फिसलने से पोखर में गिरकर डूब गई। इसके चलते उसकी मौत हो गयी। कस्बा राया मोहल्ला गढ़ी निवासी किशोरी कीर्ति (17) सुबह घर से पालक लेने की कह कर गई थी। सुबह सब्जी की दुकान नहीं खुलने पर वह गोपाल बाग की ओर चली गयी। गोपाल बाग मार्ग पर पानी की टंकी सामने स्थित पोखर के समीप होकर गुजरने से वह पैर फिसलने से पोखर में गिर गयी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों के सहयोग से किशोरी को पोखर से निकलवाया,लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...