मुजफ्फरपुर, मई 6 -- औराई, एसं। थाना क्षेत्र के रामपुर चौक स्थित तालाब में मंगलवार शाम एक युवती का शव उपलाता मिला। इसकी जानकारी होते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को तालाब से निकाल कर छानबीन की। इसमें युवती की पहचान बलभद्रपुर गांव निवासी हरिश्चंद्र महतो की पुत्री राधा कुमारी (18) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शव की हालत खराब हो गई थी। शव फुल कर पानी में उपला रहा था। बताया कि राधा ने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा पास की थी। वह तीन दिनों से घर से लापता थी। मामले में घर वालों ने कोई सूचना थाने में नहीं दी थी। मौके पर पहुंचे दारोगा रौशन मिश्रा ने बताया कि मामला संदिग्ध है। पुलिस हत्या, आत्महत्या, हॉरर किलि...