मुजफ्फरपुर, जून 2 -- सरैया। जैतपुर थाने के पोखरैरा स्थित एनएच 722 पर सोमवार की दोपहर दो बाइक के बीच टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। सूचना पर करजा थाने के डायल 112 की पुलिस ने पारू थाने के जयमल डुमरी निवासी शंभू सिंह के पुत्र छोटू सिंह (22) एवं महेश्वर सिंह के पुत्र राजाबाबू (22) और एक अन्य युवक को पीएचसी मड़वन में भर्ती कराया। वहां से तीनों को मेडिकल रेफर कर दिया गया। जैतपुर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार छोटू व राजा पोखरैरा पेट्रोल पंप से तेल लेकर एनएच पर पहुंचे थे, तभी मुजफ्फरपुर से सरैया की तरफ जा रही बाइक से टक्कर हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...