मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जैतपुर थाने के पोखरैरा गांव में 31 अगस्त की सुबह पारू के ठेकेदार आबिद आजम के साथ मारपीट की गई। नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल में पीड़ित का फर्द बयान दर्ज किया है। ठेकेदार ने बताया कि वह अपने कर्मचारी पंकज कुमार के घर पर बिना बताए काम छोड़कर भाग जाने का कारण पूछने और एडवांस के 30 हजार रुपये मांगने गए थे। उसी दौरान कर्मचारी ने अपने दस अज्ञात साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। आरोपितों ने पॉकेट से 12 हजार कैश और सोने की चेन छीन ली। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि फर्द बयान को संबंधित थाना भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...