महाराजगंज, सितम्बर 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिंहपुर में उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने पोखरे में एक शव उतराता हुआ देखा। सुबह पोखरे की ओर निकले ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। प्रधान ने तत्काल निचलौल थाने को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान गांव के स्वामीनाथ ने शव को देखते ही बताया कि उनका पुत्र सूरज तीन दिन से लापता है। परिजन उसकी लगातार खोजबीन कर रहे थे। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से शव को पोखरे से बाहर निकाला गया। चेहरा देखने के बाद स्वामीनाथ ने पुष्ट किया कि शव उनके बेटे सूरज का ही है। शव मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और पूरे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनाम...