बलिया, नवम्बर 23 -- बेल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। पोखरा में डूबकर रविवार को एक युवक की मौत हो गयी। हादसे के बाद गांव-घर में मातम पसर गया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कस्बा के वार्ड संख्या दस निवासी 23 वर्षीय रोहित पांडेय कुछ दिनों पहले इलाके के ससना बहादुरपुर अपने ननिहाल गया था। रविवार को वह पोखरे में नहाने पहुंचा जहां पर किसी प्रकार गहरे पानी में जाकर डूब गया। तालाब के किनारे बकरी चरा रहे लोगों की नजर डूबते युवक पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोग पहुंचे और खोजबीन करने लगे। कुछ देर बाद उसका शव पानी से बरामद हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी। पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि युवक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। इस घटना के बाद परिव...