सुल्तानपुर, मई 15 -- सुल्तानपुर। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के बबरहि गांव में गर्मी से बचने के लिए खोदे गए तालाब में नहाने गया 11 वर्षीय किशोर डूबने लगा। भाई को बचाने गई 14 वर्षीय बहन भी पानी में कूद पड़ी। इस हादसे में दोनों ही डूब गए। घटना की जानकारी होने पर गांव वालों के साथ परिवारीजन भागकर मौके पर पहुंचकर दोनों को बचाने का प्रयास किया। लेकिन कुछ समय बाद दोनों का शव तालब से बरामद हुआ। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुच गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...