सिद्धार्थ, अगस्त 17 -- सिद्धार्थनगर। शहर के विवेकानंद नगर वार्ड में एक बुजुर्ग पोखरे में गिर गया था। दूसरे दिन उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। विवेकानंद नगर निवासी रमाकांत (60) पुत्र सुंदर जो अविवाहित था। गुरुवार देर शाम गए पोखरा के भीटा से कहीं जा रहा था। पैर फिसलने के बाद उसमें गिर गया। शव शुक्रवार को बरामद हुआ। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। सिद्धार्थनगर थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद ने बताया कि बुजुर्ग की पोखरे में डूबने से मृत्यु होने की खबर मिली थी। शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...