बलिया, जून 15 -- पूर। खेजुरी निवासी 18 वर्षीय असलम शुक्रवार की शाम किसी प्रकार गांव के पोखरे में गिर गया। जानकारी होने पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों का कहना है कि नशे में धूत होकर असलम गुजर रहा था। इस दौरान वह किसी प्रकार पोखरे में गिरकर डूब गया। घटना के बाद गांव-घर में मातम पसर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...