चमोली, जून 24 -- चमोली जनपद के पोखरी रौता मोटर मार्ग पर बारिश के बाद भाटा के समीप अवरुद्ध हो गया है। लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन मलबा साफ करने में जुटी हुई है। पोखरी क्षेत्र में सोमवार रात की भारी बारिश के बाद पोखरी रौता सड़क पर पहाड़ी से बड़े- बड़े बोल्डरों, पत्थरों और भारी मात्रा में मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है, जिस कारण रौता, सिराऊ, सिमलासू, सेरा मालकोटी, कुमेणी डांग,मजयाडी और कुरियाल खर्क ग्राम सभाओं का तहसील मुख्यालय पोखरी से सम्पर्क कट गया है। इन ग्राम सभाओं के ग्रामीणों को दैनिक उपभोग की वस्तुओं की खरीददारी करने के लिए पोखरी बाजार पहुंचने और तहसील सम्बंधित कार्यो के लिए तहसील मुख्यालय पोखरी पहुंचने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ रहा है, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । रौता के निवर्तम...