चमोली, अगस्त 12 -- चमोली जनपद के पोखरी में नगर पंचायत ने हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सोहनलाल और अधिशासी अधिकारी बीना नेगी के नेतृत्व में टैगोर इन्टर कालेज विनायक धार पोखरी के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण मित्रों के साथ पोखरी विनायक धार से पोखरी गोल बाजार तक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। रैली के दौरान जहां तिरंगा लहराए वहीं सफाई की मिसाल भी कायम हो.. जैसे संदेशों का प्रचार किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष सोहनलाल ने कहा इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर में तिरंगा फहराने और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छता बनाये रखने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। जिसमें विद्यार्थियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने उत्साह से भाग लिया। अधिशासी अधिकारी बीना नेगी ने कहा हर घर तिरंगा...