गाजीपुर, नवम्बर 8 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टोडरपुर निवासी 50 वर्षीय कन्हैया कुशवाहा की शनिवार को पोखरी में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कन्हैया मछली खाने का शौकीन था। गांव में स्थित नोनहिया के पोखरी में मछली मारने गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह पोखरी के गहरे पानी में चला गया। तैरना नहीं आने के कारण डूब गया। कुछ लोग पोखरी पर किसी काम से गये तो उन्हें कन्हैया के डूबने का शक हुआ। पोखरी में उतरकर देखा तो वह डूबा मिला। सूचना मिलते ही घर की औरतें रोने विलखने लगी। उसे दो पुत्र पप्पू, प्रदीप और तीन पुत्रियां सोनम, संजू, मंजू है। पत्नी विंदा देवी का रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंचे एसआई दयाशंकर सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्ता...