मऊ, अगस्त 10 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर/नासीरपुर में उच्च न्यायालय के आदेश रविवार को तहसीलदार अनीश सिंह के नेतृत्व में एक पोखरी की जमीन पर हुए अवैध निर्माण को जेसीबी लगाकर ध्वस्त करा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया। थाना क्षेत्र नासीरपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत राजस्व गांव सिकंदरपुर निवासी प्रमोद यादव ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर पोखरी की जमीन पर हुए अतिक्रमण की शिकायत की थी। इस मामले में जांच के बाद उच्च न्यायालय ने पोखरी की सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माण को खाली करवाने के आदेश दिए थे। रविवार को मुहम्मदाबाद गोहाना तहसील के तहसीलदार अनीश सिंह के नेतृत्व में राजस्व निरिक्षक हरेन्द्र सिंह, लेखपाल विनोद गिरी, अजमत खान, अविनाश सिंह और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां...