लातेहार, नवम्बर 29 -- बेतला, प्रतिनिधि । जमाले तैयबा कमेटी पोखरीकला के द्वारा बीते शुक्रवार की रात जामा मस्जिद के पास जलसा सह दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। जलसे का उद्घाटन विधायक रामचंद्र सिंह और कमेटी के लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर विधायक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से वैचारिक शुद्धता आती है और आपसी प्रेम प्रगाढ़ होता है। बाद में जलसा में शिरकत किए पीरे तरीकत हजरते अल्लामा अल्हज अब्दुल हफीज और अजिजे मिल्लत शहजादे मौलाना नईमुद्दीन मुबारकपुर (आजमगढ़, उप्र) के द्वारा कुराने हिफ्ज में तालिम पाए मदरसा अलजामे तुल अजीजिया के चार छात्रों की दस्तारबंदी की गई। जिन छात्रों की दस्तारबंदी की गई उनके नाम गुलाम सरवर,साहिल रजा,वसीम अकरम और शाहिद रजा के नाम शामिल हैं।उसके बाद जलसे में शामिल शायर शहबाज नूरी कलकतवी,नईमे मिल्लाह डॉ रू...