लातेहार, अक्टूबर 13 -- बेतला, प्रतिनिधि। क्षेत्र के ग्राम पोखरीकला से औरंगा छठघाट तक के पथ की स्थिति काफी जर्जर बन गई है। उक्त पथ के कई जगहों में बने बड़े गड्ढों और बिखरे पड़े बड़े-बड़े रोड़ों से उसपर पैदल तो क्या वाहनों से भी गुजरना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में छठ महापर्व को लेकर व्रतियों और श्रद्धालुओं को उक्त जर्जर और ऊबड़-खाबड़ रास्तों से गुजरने की चिंता सताने लगी है।इसबारे में सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता ने रविवार को कुछ ग्रामीणों के साथ उक्त पथ का मुआयना किया। हवाले से गुप्ता ने छठ महापर्व के पूर्व उक्त पथ की मरम्मत कराने की जरूरत बताते इसके लिए स्थानीय मुखिया और बरवाडीह के बीडीओ को आवेदन देने की बात कही।इस दौरान ग्राम पोखरीकला के शंभू प्रजापति,लाल बिहारी साव, संजय राम,जनार्दन प्रसाद,विनय प्रसाद,धनंजय प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद,...