देवघर, अक्टूबर 13 -- थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। प्रखंड के पोखरिया उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए की सरकारी संपत्ति चुरा ली। घटना को लेकर स्कूल के सहायक शिक्षक सिंघो गांव निवासी मो. शमीम अंसारी ने मधुपुर थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी पुलिस को दिया है। पुलिस को बताया है कि ग्रामीणों ने फोन कर बताया कि चोरों द्वारा स्कूल के तीनों कमरों का ताला तोड़कर चोरी कर लिया गया है, सूचना पर स्कूल पहुंचे। ग्रामीणों को बुलाकर स्कूल के अंदर गए, सभी कमरों को देखा गया। अज्ञात चोर ने स्कूल का एक गैस सिलेंडर और एक चूल्हा समेत 3 बड़ा बर्तन चुरा कर ले गए हैं। चोरी की इस घटना से मध्याह्न भोजन बनाने में असर पड़ा है। घटना से विद्यालय को हजारों रुपए के राजस्व की क्षति पहुंची है। इधर सपहा विद्यालय...