देवरिया, अगस्त 18 -- बनकटा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सुंदरपार भटवलिया निवासी एक युवक की नहाते समय पोखरा में डूबने से मौत हो गई। घटना मैरवा थाना क्षेत्र के पुनक गांव की है। युवक अपने मामा के घर रह कर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बनकटा थाना क्षेत्र के सुंदरपार भटवलिया निवासी पीयूष कुमार वर्मा (17) वर्ष पुत्र प्रमोद वर्मा मैरवा थाना क्षेत्र के पुनक गांव में अपने मामा के घर पर रहकर पढ़ाई करता था। रविवार को वह गांव के कुछ लड़कों के साथ पोखरा में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में डूब गया। उसके साथियों के शोर करने पर ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों ने उसे ढूंढ कर पोखरा से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची मैरवा थाने की पुलिस ने शव को ...