बलिया, जून 23 -- नगरा। नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर ने रविवार को नगर पंचायत के वार्ड नं 10 पचाफेड़वा में 40 लाख की लागत से बनने वाले पोखरे के दक्षिणी घाट के सुंदरीकरण का शिलान्यास किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन हुआ। पोखरे के सुंदरीकरण के तहत पाथ-वे, घाट, बेंच आदि का निर्माण होगा। पौधे भी लगाए जाएंगे। उमाशंकर राम ने कहा कि पोखरे के सुंदरीकरण के साथ ही जल संरक्षण पर भी कार्य होगा। इस दौरान सभासद लालबहादुर यादव, राहुल राव, पप्पू कुरैशी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...