औरंगाबाद, अगस्त 19 -- गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित एकमात्र पोखरा कचरे और गंदगी से अटा पड़ा है। पोखरा में आस-पास का कचरा फेंके जाने से पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है और स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है। अमरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, महेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अनिल शर्मा, अमरेश कुमार, रघुवंश सिंह, दीनानाथ चंद्रवंशी, रोहित कुमार, संजय कुमार, नागेंद्र कुमार, चितरंजन कुमार सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी उपेक्षा के कारण पोखरा का कायाकल्प नहीं हो सका है। उन्होंने विधायक और सांसद से पोखरा की सफाई व सौंदर्यीकरण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...