पलामू, जून 28 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। अद्दि कुड़ूख सरना समाज की पलामू यूनिट 30 जून को मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के पोखराहा कला स्थित केंद्रीय सरना स्थल परिसर में हूल दिवस मनाएगा। धुमकुड़िया भवन के प्रशाल में कार्यक्रम किया जाएगा। वर्चुअल तरीके से गुरुवार को आयोजित दव बेड़ा अर्थात बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। दव बेड़ा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मिथलेश उरांव व संचालन प्रेस प्रवक्ता सुरज टोप्पो ने किया। अन्ना आदि प्रार्थना कर छोटु पाहन ने दव बेड़ा की शुरुआत की। चर्चा करते हुए तय किया गया कि हूल दिवस कार्यक्रम में पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों के भिन्न-भिन्न गांवों से सरना श्रद्धालु, संस्कृति मंडली, पाहन, महतो, सरना धरम के मुख्य व्यक्तित्व की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए। चूकि आयोजन की तैयारी के लिए महज दो दिन का समय शेष है। इसलिए कार्यक्र...