पौड़ी, नवम्बर 14 -- गढ़वाल वन प्रभाग की पोखड़ा रेंज में सक्रिय गुलदार नरभक्षी घोषित कर दिया गया है। गुलदार ने पोखड़ा ब्लाक के बगड़ीगाड़ गांव में महिला को मार दिया था। गुलदार के इस हमले के बाद समूचे क्षेत्र में दहशत बनी है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने जब तक गुलदार के नरभक्षी घोषित होने संबंधी आदेश नहीं हुए तब तक महिला के शव को रेंज कार्यालय से नहीं उठाया और नहीं पीएम होने दिया। रात करीब 11 बजे सक्रिय गुलदार के नरभक्षी घोषित होने संबंधी आदेश के बाद ग्रामीण माने। इसके बाद पीएम हो पाया। पोखड़ा के बगड़ीगाड़ में गुलदार के हमले के बाद ग्रामीणों में भी रोष देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना था कि बीते महीने ही गुलदार ने हमला किया था। इसके बाद भी वन विभाग ने यहां चौकसी नहीं बढ़ाई। आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला के शव के रेंज दफ्तर में ही रखा और गुलदार के...