फिरोजाबाद, जून 21 -- थाना एका पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसकी पॉक्सो एक्ट के तहत काफी वक्त से तलाश थी। पुलिस ने उसे जेल भेजा है। थानाध्यक्ष रमित कुमार आर्य थाना एका ने पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सुराया पुल के पास से एक अभियुक्त को पकड़ा है। अभियुक्त का नाम महेशचन्द्र पुत्र रामखिलाडी बताया है। वह फतेहपुर पाट थाना एका का रहने वाला है। थानाध्यक्ष ने बताया महेश की पोक्सो एक्ट के तहत काफी समय से तलाश थी। उसके खिलाफ थाने पर धारा 85,80(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...