रुडकी, सितम्बर 10 -- छह माह से पोक्सो के एक मुकदमे में वांछित चल रहे पांच-पांच हजार रुपये के दो आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। जिसे कोर्ट में पेश किया गया। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि झबरेड़ा थाने में पोक्सो के तहत एक मुकदमे में छह माह से पांच-पांच हजार रुपये के दो इनामी फरार चल रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी अमन निवासी ग्राम फेरूपुर थाना पथरी और एक महिला को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...