विकासनगर, दिसम्बर 22 -- कोतवाली विकासनगर और सहसपुर पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। कोतवाल विनोद गुसांई ने बताया कि सोमवार को गैर जमानती वारंटी केतक उर्फ रमजान पुत्र खालिक निवासी ग्राम पलासी कालीगंज नदिया पश्चिम बंगाल हाल पता गुडरिच को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ 2021 में दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज है। वहीं, कोतवाली सहसपुर ने वारंटी अशरफ पुत्र वाजिद निवासी रुद्रपुर को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 2020 में नशा तस्करी का मुकदमा दर्ज है। वह कोर्ट में नियत तिथि पर उपस्थित नहीं हो रहा था। इसके बाद उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...