चतरा, फरवरी 17 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना पुलिस पोक्सो एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी मोहम्मद कासिम अंसारी ने बताएं कि आरोपी स्थानीय थाना क्षेत्र के घोरीघाट निवासी गनौरी चौधरी के पुत्र धनंजय चौधरी उर्फ गोरा चौधरी के खिलाफ प्रतापपुर थाना में प्रतापपुर थाना कांड संख्या 118/19 धारा 366/34 एवं 08 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह गिरफ्तरी के डर से भागा चल रहा था। उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर हैं। इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है। इस अभियान में थाना प्रभारी कासिम अंसारी के आलावा कई अन्य पुलिस अधिकारी एवं जिला बल के जवान शामिल थे।

हि...