साहिबगंज, जुलाई 20 -- साहिबगंज। झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार( रांची) के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार के मार्गदर्शन में पॉक्सो एक्ट को लेकर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया। उद्घाटन संयुक्त रूप से कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय एवं जिला जज सह अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट रजनीकांत पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस (पॉक्सो) एक्ट के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि यह अधिनियम भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 2012 में लागू किया गया था, जिसका उद्देश्य बच्चों को यौन शोषण, उत्पीड़न और अश्लीलता से सुरक्षा...