कटिहार, दिसम्बर 30 -- सालमारी, एक संवाददाता बलिया बेलौन पुलिस ने पोक्सो एक्ट के आरोपी को पचगाछी से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं गश्ती के दौरान कुशहा मोड़ के समीप बाइक की तलाशी लेने पर थैला से 20 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद करते हुए बाइक सवार को गिरफ्तार किया गया। -------- प्राणपुर में प्रीमियर लीग मैच का हुआ शुभारंभ प्राणपुर, संवाद सूत्र प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में सोमवार को प्रीमियर लीग मैच का उद्घाटन किया गया। सर्वप्रथम मैच थ्री स्टार कटिहार हवाई अड्डा एवं कटिहार हृदयगंज टीम के बीच खेला गया। इस दौरान प्राणपुर क्रिकेट संगठन के सदस्यों ने बताया की पूरे लीग मैच में 8 टीमों ने भाग लिया है। जिसके द्वारा कुल 15 मैच खेले जायेंगा। मौके पर प्राण...