कोडरमा, सितम्बर 10 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। ढाब पुलिस ने पोक्सो एक्ट के आरोपित पवन कुमार को महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पवन कुमार (पिता- सुखन राम उर्फ सुखदेव राम), निवासी थाना ढाब, जिला कोडरमा, अपने घर पर आया है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ढाब के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में ढाब थाना द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...