गुमला, नवम्बर 20 -- कामडारा। पोकला गेट रेलवे फाटक के निकट गुरुवार की देर शाम लगभग छह बजे एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो चालक संतोष लुगून घायल हो गया,जबकि ऑटो में सवार एक महिला और एक मरीज को हल्की चोट आई हैं। जानकारी के अनुसार ऑटो तोरपा रेफरल अस्पताल से एक मरीज को उपचार कराने के बाद सिमडेगा जिले के जलडेगा प्रखंड ले जा रहा था। इसी दौरान खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर पोकला गेट के पास ब्रेकर के समीप वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और पलट गया।घटना की सूचना मिलते ही कामडारा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सुमन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा ले जाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...