हल्द्वानी, अप्रैल 23 -- हल्द्वानी। पॉलीशीट में बंदरों का आतंक थमने का ना नहीं ले रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी ना तो नगर निगम और ना ही वन विभाग कार्रवाई कर रहे हैं। पूर्व सभासद मुन्ना पोखरिया ने बताया कि बुधवार को स्थानीय बंशीधर कांडपाल को बंदरों ने काट लिया। इससे पहले बंदरों ने कई बार स्कूली बच्चों को भी काटा है। उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...