जमुई, दिसम्बर 22 -- जमुई, एक प्रतिनिधि शहर में पॉलीथीन का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है। सब्जी की खरीददारी करने जाए या फल की। सभी जगह पॉलीथीन में समान दिए जाते है। पॉलीथीन के कारण ही नालियां जाम हो रही है। जानवर भी पॉलीथीन खाकर बीमार पड़ रहे है। स्थानीय निवासी विकास सिंह, अजय कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद समेत कई लोगों ने पॉलीथीन की बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की है। डा. अंजनी प्रसाद सिन्हा बताते है कि पॉलीथीन से कई प्रकार की बीमारियां होती है। काला पॉलीथीन सेहत के लिए सबसे अधिक खतरनाक है। पॉलीथीन में रखकर सामान को तुरंत हटा ले। अधिक समय तक रहने पर बीमारियां होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...