मथुरा, सितम्बर 30 -- स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को सहायक नगर आयुक्त कल्पना सिंह चौहान एवं प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल आरके सिंह के नेतृत्व में मंडी चौराहा व वृंदावन क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। मंडी चौराहा क्षेत्र में पॉलीथिन विक्रेता से एक किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त करते हुए तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। वृन्दावन क्षेत्र के विद्या पीठ से हरि निकुंज, इस्कॉन, मंदिर पापड़ी चौराहा एवं प्रेम मंदिर तक अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 20 ढकेलों को हटवाकर फुटपाथ खाली कराया गया एवं 5 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...