धनबाद, जुलाई 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने राज्य के सरकारी व प्राइवेट पॉलीटेक्निक संस्थानों में नामांकन के लिए सीट आवंटन सूची जारी कर दी है। चयनित छात्र-छात्राओं का संबंधित संस्थानों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पॉलीटेक्निक में सीट आवंटन को लेकर कई छात्र-छात्राओं ने सवाल उठाया है। तृप्ति कुमारी नामक छात्रा का कहना है कि मेरा सीएमएल रैंक 3964 व कैटेगरी रैंक 676 है। काउंसिलिंग के दौरान 61 च्वाइस भरा। इनमें किसी भी कॉलेज में सीट आवंटित नहीं किया गया। रांची के नए कॉलेज में मेरा सीट आवंटन हुआ। उसका नाम भी मैंने नहीं डाला है। तृप्ति का आरोप है कि ज्यादा रैंक वाले को धनबाद, निरसा, कोडरमा में सीट आवंटित किया गया। मेरा कम रैंक रहने के बाद भी बिना च्वाइस वाले कॉलेज में आवंटन ...