लखनऊ, जुलाई 13 -- पॉलीटेक्निक संस्थानों में नया सत्र मंगलवार से शुरू होगा। दूसरे और अंतिम वर्ष की कक्षाएं 15 जुलाई से संचालित की जाएंगी। शासन ने सभी पॉलीटेक्निक संस्थानों को निर्देश जारी किये हैं कि नए सत्र के पहले दिन छात्रों का स्वागत किया जाएगा। जबकि पहले वर्ष की कक्षाएं एक अगस्त से चालू होंगी। नए सत्र शुरू होने के साथ ही रैगिंग रोकने के लिए संस्थाओं को रैगिंग विरोधी दस्ते का गठन करने को कहा गया है। इस दस्ते में सभी विभागों के वरिष्ठ शिक्षक, छात्रावास अधीक्षक, वर्कशाप अधीक्षक को शामिल होंगे। एंटी रैगिंग हेल्पलाइन नम्बर जारी किया जाएगा। प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार से पॉलिटेक्निक संस्थानों का नया सत्र शुरू किया जा रहा है। हालांकि जो छात्र परीक्षा के बाद औद्योगिक प्रशिक्षण (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग) मे...