चम्पावत, नवम्बर 17 -- चम्पावत। चम्पावत पॉलीटेक्निक में तंबाकू मुक्त युवा अभियान चलाया। इस दौरान छात्र छात्राओं को तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। इससे पूर्व प्रधानाचार्य विनय शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चम्पावत पॉलीटेक्निक में सोमवार को सीएमओ डॉ.देवेश चौहान के निर्देश पर तंबाकू मुक्त युवा अभियान चलाया गया। एनसीडी की जिला सलाहकार ममता मिश्रा ने कोटपा अधिनियम 2003 की जानकारी दी। बताया कि तंबाकू के सेवन से मुंह व फेफड़ों का कैंसर, हार्ट अटैक, सांस की बीमारी, खांसी और टीबी आदि बीमारी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...