कानपुर, दिसम्बर 9 -- पॉलीटेक्निक के कोर्स में शामिल होगा लॉजिस्टिक और पैकेजिंग द इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड ट्रेनिंग जॉब के स्कोप देख बना रहा सिलेबस कानपुर, प्रमुख संवाददाता। लॉजिस्टिक और पैकेजिंग में पॉलीटेक्निक कॉलेज छात्रों को हुनरमंद बनाएंगे। लॉजिस्टिक के अंतरराष्ट्रीय नियम-कायदों के साथ पार्सल गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए पैकिंग का भी गुर छात्र सीखेंगे। फिलहाल, द इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड ट्रेनिंग (आईआरडीटी) पॉलीटेक्निक के नए ट्रेड के लिए सिलेबस तैयार कर रहा है। सिलेबस को प्राविधिक शिक्षा परिषद की हरी झंडी मिलते ही कोर्स में शामिल हो जाएगा। लॉजिस्टिक और पैकेजिंग का काम हजारों साल पुराना है। लॉजिस्टिक और पैकेजिंग का कारोबार तेजी से बढ़ने से रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। लिहाजा, छात्रों को लॉजिस्टिक और पैकेजिंग में हुनरमंद बनाने ...