फरीदाबाद, अप्रैल 25 -- फरीदाबाद। साइबर ठगों द्वारा लोगों को पॉलिसी रिन्यू के नाम पर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। नंगला इन्कलेव की महिला ने साइबर थाना एनआईटी में शिकायत दी, जिसमें बताया कि ठगों ने उसे पॉलिसी रिन्यू करने के लिए 53704 रुपये की मांग की और उसे 1,49,000 रुपये बोनस का झांसा दिया। शिकायत के बाद साइबर थाना एनआईटी की टीम ने आरोपी नरेंद्र कुमार को हांसी से गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ में 53704 रुपये ठगे जाने की बात सामने आई। इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...