गुड़गांव, फरवरी 28 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। जालसाजों ने पॉलिसी रद्द करने की एवज में जीएसटी के नाम पर एक व्यक्ति से 49 हजार 500 रुपए की ठगी कर ली गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। फर्रुखनगर के ज्ञानेंन्द्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने अक्सा बजाज व आईसीआईसीआई प्रूडेशियल से पॉलिसी कराई हुई है। जिनको रद्द करने के लिए उसने कंपनियों में एप्लीकेशन भी लगाई हुई है। पांच दिसंबर को उसके पास एक कॉल आई। जिसमें नेहा शर्मा नामक युवती ने खुद को आईआरडीएआई की कर्मी बताया। वहीं ज्ञानेंद्र से कहा कि उसके पास व्हॉट्सअप पर एक फार्म भेजा है जिसे भरकर भेजना होगा और उसके पास विभाग से एक कॉल भी आएगी। जिसके बाद छह दिसंबर को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई और कॉलर ने अपना नाम रामौतार देशमुख बताया। उसने पैसे रिफंड के लिए ...