गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी स्थित कैलाश और त्रिशूल टावर में सोमवार को इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल संगठन ने एसओआरटी योजना के तहत पांच आधुनिक एरोबीन का शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल ने स्थानीय लोगों से क्षेत्र को साफ रखने में नगर निगम का सहयोग और पॉलिथीन का प्रयोग न करने की अपील की। मनीषा ने नाटक के माध्यम से गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करने की प्रक्रिया और उसके लाभ के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में आरके धर, केवल सेठी, ऊषा अग्रवाल और जगमोहन शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...