रुडकी, जनवरी 21 -- मंगलौर। नारसन क्षेत्र में एक किसान के खेत से 16 पॉपलर के पेड़ चोरी हो गए। पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। विरेंद्र कुमार निवासी मोहम्मदपुर जट ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 नवंबर की रात को उनके खेत से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 16 पॉपलर के पेड़ चुरा लिए। उन्हे काफी तलाश करने के बावजूद पेड़ों का कोई सुराग नहीं मिला। विरेंद्र कुमार का कहना है कि इससे उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने पुलिस से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...