लखीमपुरखीरी, मई 30 -- लखीमपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी डीके श्रीवास्तव ने बताया कि भुर्जी समाज के युवक व युवतियां जो पॉपकार्न मेकिंग में रुचि रखते हैं उनको टूलकिट दिए जाएंगे। इसके लिए चार जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन upkvib.gov.in जाकर ऑनलाइन टूल किट्स पंजीकरण पर चार जून तक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले 24 मई तक आवेदन मांगे गए थे लेकिन आवेदन कम आने के कारण आवेदन की डेट बढ़ा दी गई है। आवेदन के बाद आवेदन की हार्ड कॉपी, आधार, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, प्रधान द्वारा जारी निवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर, राशन कार्ड सहित प्रपत्र लगाकर कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी में चार जून तक जमा कर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...