बस्ती, अगस्त 6 -- बस्ती। पॉक्सो एक्ट न्यायालय ने किशोरी से अश्लील हरकत करने के एक मामले में आरोपी को तीन वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही पांच हजार रुपये अर्थदंड भी लगा है। पुलिस कार्यालय के अनुसार ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत एसपी के पैरवी सेल व थाना नगर पुलिस ने प्रभावी पैरवी कर आरोपी को सजा दिलाई। चार मार्च 2016 को पीड़िता के परिवार के लोगों की तरफ से तहरीर देकर नगर थानाक्षेत्र निवासी शेषमणि पर अश्लील हरकत करने और उसकी मां पर अपशब्द कहते हुए धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। विवचेना के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया। आरोपी शेषमणि को न्यायालय ने सजा सुनाई और उसकी मां को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...