हरदोई, नवम्बर 14 -- हरदोई। बेनीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की पॉक्सो पीड़ित बालिका को रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना से सहायता धनराशि उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। विहित प्राधिकारी उप्र रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष संदीप कौर ने उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार पॉक्सों पीड़ित बालिका को तीन लाख रुपये के भुगतान के निर्देश दिए हैं। गौरतलब हो कि 12 सितंबर को हाईकोर्ट ने तीन सप्ताह में बालिका को सहायता राशि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...