मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पॉक्सो के एक मामले में 11 साल से फरार चल रहे आरोपी प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वह शुक्ला रोड स्थित पुरानी बाजार सिद्दीकी लेन का रहने वाला है। नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर उसे पकड़ा है। पूछताछ के बाद रविवार को पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक वर्ष 2014 में नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसमे एक नाबालिग किशोरी ने छेड़खानी का आरोप लगाया था। इसके बाद से आरोपित फरार चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...